अपने बयान को लेकर फिर से चर्चा ने छाये मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

हिमंत विश्व शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि, भारत में ही कई हुसैन ओबामा हैं। वाशिंगटन जाने के बारे में विचार करने से पहले हमें उन पर गौर करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

0
7

अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में छाये रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Vishwa Sharma) एक बार फिर से चर्चा में बने हुए है। इस बार उनकी एक ट्वीट पर की गई प्रतिक्रिया ने उन्हें चर्चा में ले आया है। दरअसल, एक यूजर ने लिखा, ‘क्या असम पुलिस भारत में अल्पसंख्यकों की कथित असुरक्षा पर टिप्पणी के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिरफ्तार करेगी?’ इस पर उन्होंने कहा कि, भारत में कई हुसैन ओबामा हैं और उनसे निपटना हमारी प्राथमिकता है।

‘असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कार्रवाई करेगी’

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Vishwa Sharma) ने कहा कि, असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कार्रवाई करेगी। वही हिमंत विश्व शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘भारत में ही कई हुसैन ओबामा हैं। वाशिंगटन जाने के बारे में विचार करने से पहले हमें उन पर गौर करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कार्रवाई करेगी।’ ट्वीट में पूछा गया था कि, क्या असम पुलिस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका जाएगी? यूजर ने लिखा, ‘भावनाएं आहत करने के लिए क्या ओबामा के खिलाफ गुवाहाटी में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है? क्या असम पुलिस ओबामा को किसी उड़ान से उतारने और गिरफ्तार करने के लिए वाशिंगटन जा रही है?’

बराक ओबामा ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बृहस्पतिवार को एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि, ‘यदि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हैं, तो हिंदू बहुसंख्यक भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का उल्लेख करना उचित है। अगर मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, तो मेरे तर्क का एक हिस्सा यह होगा कि यदि आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत किसी बिंदु पर अलग-थलग होने लगेगा।’