लोरमी पुलिस ने चिल्फी थाने में आदतन बदमाश शत्रुघ्न साहू की हत्या का पर्दाफाश किया है। एसडीओपी माधुरी ढिर्ही ने हत्याकांड का खुलासा किया। तो उन्होंने बताया कि शत्रुहन साहू के गंदे हरकतों और प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी, दो बेटे, बेटी और बहू सभी ने मिल कर हत्या करने का काम किया और शव को कार में भरकर घर से दूर सड़क किनारे फेंक दिया। जब अधिकारी अगले दिन घर पर पहुंचे। तो उन्होंने देखा कि वहां एक फावड़ा धुला और साफ दिखा रहा था और कार भी साफ किया लग रहा था। मगर उसमें खून के छींटे दिखाई दे रहे थे।
ये सब देख पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी भारती ने सब सच बता दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति मृतक शत्रुघ्न साहू 30 साल से उसे प्रताड़ित कर रहा था और बहुत मारपीट करता था। मगर अब उसकी बदमाशी इतनी बढ गई। कि अपनी बहू पर गलत नीयत रखने लगा और मना करने पर मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर उसकी हत्या कर दी। मामले में दुखद पहलू ये भी है। कि बहू 6 महीने की गर्भवती भी है। जबकि मृतक का छोटा बेटा नाबालिक भी है। पुलिस ने इस केस में पत्नी दोनों बेटे, बेटी और बहू को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया।
लोरमी एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि आदतन बदमाश शत्रुहन साहू के खिलाफ कई अपराध के मामले दर्ज हैं और चिल्फी इलाके में काफी कुख्यात रहा है। उसके खिलाफ कई केस थे। जिनमें से कुछ केस में उसे सजा भी हुई थी। मगर वो अपराध छोड़ नही रहा था और इस घटना के बाद परिजनों ने इस अति करने वाले आपराधी का अंत किया।