छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के तथाकथित बहुचर्चित शराब घोटाले (liquor scam) में एक आरोपी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को मेडिकल ग्राउंड पर तीन सप्ताह की जमानत दी गई है।
बिलासपुर हाईकोर्ट में जस्टिस दीपक तिवारी (Deepak Tiwari) की कोर्ट में सुनवाई के दौरान अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को ये राहत दी गई। अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) ने बीमारी का हवाला देकर हाई कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दिया था। अभी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) शराब घोटला मामले में जेल में बंद हैं।
ईडी छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ से अधिक के घोटाले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। वहीं, एमडी अरूण पति त्रिपाठी, दुर्ग के होटल व्यवसायी पप्पू ढिल्लन समेत 10 लोग जेल में बंद हैं। आज अनवर ढेबर को अंतरिम जमानत मिली है। अनवर ढेबर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। अनवर ढेबर की ओर से कोर्ट में पैरवी कर रहे मीन सिद्धिकी और पुनीत बाली के मुताबिक, उन्हें किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की दिक्कत थी।