Chhattisgarh: सड़क हादसे में तबाह हुआ परिवार, 11 लोगों की मौत

ये सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। अब इस परिवार में केवल तीन लोग ही रह गए है।

0
6
chhhattisgarh

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद में बुधवार रात भीषण हादसे ने 11 लोगों की जान ले ली। मरने वाले एक ही परिवार के दस सदस्य थे, जिनमें एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल था। ये सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की चपेट में आए परिवार में फिलहाल तीन सदस्य ही बचे हैं।

इस हादसे में धरमराज साहू (55) का पूरा परिवार खत्म हो गया है। धरमराज का साइकिल स्टोर और किराना की दुकान है। जबकि उनका बड़ा बेटा 34 वर्षीय केशव साहू था, जो पान की गुमटी चलाता था। इनके अलावा धरमराज के दो बेटे जो आईटीआई में पढ़ रहे थे उनके नाम शैलेंद्र (22) और रमा (20), इन सभी की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। धरमराज का बड़ा बेटा राहुल और मंझला बेटा अतुल बच गए है। इस घर की सभी महिलाएं खेती और घर के काम करती थी।

धरमराज के छोटे भाई अर्जुन साहू का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया है। धरमराज की मां 70 वर्षीय सूरजबाई घर में रह गई है। अब उनके सामने भविष्य की चिंता है क्योंकि घर चलाने वाला बड़ा बेटा हादसे में चल बसा, जबकि छोटे बेटे की मौत सालों पहले हो चुकी है। इसके अलावा डेढ़ साल के ईशान और तीन साल के योग्यांश जो आंगनबाड़ी में पढ़ने जाते थे, उनकी भी मौत हो गई है।

केशव साहू (34), डोमेश ध्रुव (19), टोमिन साहू (33), संध्या साहू (24), रमा साहू (20), शैलेंद्र साहू (22), लक्ष्मी साहू (45), धरमराज साहू (55), उषा साहू (52), योग्यांश साहू (3) और ईशान साहू डेढ़ साल।

शादी में जा रहा था परिवार

यह हादसा कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास हुआ। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार रात ये हादसा हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। ये सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए मरकाटोला जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि 10 लोगों की मौत मोके पर ही हो गई जबकि एक की अस्पताल के जाते वक्त जान चली गई। उन्होंने बताया कि सभी के शवों को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सीएम भूपेश ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है।