Chhattisgarh: सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

सुकमा जिले के भेजा क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए।

0
7

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले के भेजा क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard) के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। इस मुठबेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने आज यानि सोमवार को यह जानकारी दी है।

मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने आठ लाख के इनामी गोलापल्ली एलओएस कमांडर मुडकम एर्रा व एलओएस सदस्य भेमी को मार गिराया है। सुकमा पुलिस ने कहा कि, “मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।”

सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि, इससे पहले एक मई को नक्सलियों ने सुकमा जिले के इट्टापारा इलाके में निर्माण कार्य में लगे दो टिप्पर ट्रकों में आग लगा दी थी। घटना फूलबागदी थाना क्षेत्र की है। एसपी सुनील शर्मा के मुताबिक तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया और फूलबगड़ी थाने लाया गया है।

इसके पहले शनिवार को भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना की सीमा पर नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। तेलंगाना के चरला थाना क्षेत्र के पुट्टापडू क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे।