Chhattisgarh Election 2023: कबीरधाम में आज से दो दिन होगा मतदान

इन दो दिनों में कुछ लोगों को घर से वोट डालने की अनुमति दी गई है।

0
27
Chhattisgarh Election 2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: भारत निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशों के अनुपालन में कबीरधाम जिले के कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के वैसे मतदाता जो चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अथवा 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग आज सोमवार से मतदान करेंगे। 31 अक्तूबर को भी वोट डाले जाएंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि आज 30 अक्तूबर को सुबह कबीरधाम कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान दल को रवाना किया गया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुसार, विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार घर बैठे मतदान कराने की सुविधा दी गई है।

जिले के पंडरिया एव कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के कुल 450 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कराने के लिए बीएलओ के माध्यम से सहमति दी है। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे निर्धारित है। मतदान की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतदान दिवस एवं समय की जानकारी कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को दी जा चुकी हैं।

मतदान दलों के लिए रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। इन मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र पंडरिया से 30 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 129 मतदाता कुल 159 मतदाताओं ने सहमति प्रदान की है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कवर्धा से 51 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 246 कुल 291 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए सहमति प्रदान की।