Chhattisgarh: आईईडी की चपेट में आने से CAF जवान शहीद

माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर CAF का एक जवान शहीद हो गया है।

0
77

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में माओवादियों का उत्पात दिन- प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। आज ही एक ताजा मामला बीजापुर (Bijapur) से सामने आया है। जहाँ माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी (pressure IED) की चपेट में आकर CAF का एक जवान शहीद हो गया है। यह घटना होने के बाद फोर्स अलर्ट मोड में आ गई है। यह पूरा मामला मिरतुर थानाक्षेत्र का है।

मृतक शहीद जवान का नाम APC (Assistant Platoon Commander) विजय यादव (Vijay Yadav) बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने तीमेनार कैंप से निकले थे। तभी एटेपाल कैंप से एक किलोमीटर की दूरी पर टेकरी में ये ब्लास्ट हो गया।

इस घटना की जानकारी एसपी आँजनेय वार्ष्णेय (Anjaneya Varshney) ने दी है। इस घटना में शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का निवासी था।