Chhattisgarh: नक्सलियों की फायरिंग में डीआरजी का एक जवान जख्मी

घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

0
16

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले के एक रिहायशी इलाके में रविवार को नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीआरजी जवान दीपक दुर्गम को बीजापुर शहर के बाहरी इलाके में बीजापुर-गंगालूर रोड पर स्थित अटल आवास परिसर में रात करीब 8.30 बजे निशाना बनाया गया।

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि नक्सलियों ने जंगल से दुर्गम पर गोलीबारी की, जिससे वह घायल हो गये। उन्होंने बताया कि हमला को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल में भाग गये।

उन्होंने बताया कि घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) राज्य पुलिस की एक नक्सल रोधी इकाई है।