Chhatarpur: नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मोत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-39 पर एक कार ट्रक से टकरा गई।

1
42
road accident

मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में नेशनल हाईवे-39 पर उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कार में तीन लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मोके पर ही मौत हो गई। हालांकि एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। इस बीच मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस बुलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा छतरपुर​​​​​-खजुराहो हाईवे पर 29 अप्रैल की सुबह हुआ। राहगीरों ने बताया कि सुबह-सुबह हाईवे पर भीड़ कम थी। कुछ लोग सड़क किनारे अपना-अपना काम कर रहे थे। इतने में उन्होंने एक जोरदार आवाज सुनी। उन्होंने देखा कि एक ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई है। कार के परखच्चे उड़ चुके थे। लोगों ने आगे जाकर देखा तो तीन लोग घायल पड़े थे। इनमें में दो की मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पहले एंबुलेंस और फिर पुलिस को हादसे की सूचना दी।

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस अपने मुताबिक उनकी पहचान जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी और मृतकों के फोटो को अलग-अलग थानों में भेजा जाएगा। गाड़ी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। शवों को ला रहे एंबुलेंस के ड्राइवर ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि हादसा भीषण था। इस हादसे में कार देखने लायक भी नहीं बची। लोगों ने कार में से लाशें निकाल ली थी। हम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। उसके बाद शवों को लेकर अस्पताल पहुंचे।

Comments are closed.