शुक्रवार को चेपक में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में धौनी की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। जिस पिच पर हैदराबाद के बल्लेबाजो को एक एक रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, उसी पिच पर डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों पर 77 रन बनाये। नतीजन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 135 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर हासिल कर लिया।
कॉन्वे का लगातार तीसरा अर्धशतक
चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Super Kings) के गढ़ चेपक में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मैच में कॉन्वे ने 33 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बताते चले की कॉन्वे ने इस मैच में ये लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया है। इस मैच में कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपरकिंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मार्को यांसेन के एक ओवर में कान्वे ने चार चौकों और एक छक्के से 22 रन बटोरे। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। हालाँकि उमरान मलिक ने गायकवाड़ को रन आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे जल्द पवेलियन लौट आये। लेकिन कॉन्वे टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। एक तरफ जहाँ सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने अपनी पारी में कुल 11 चौके लगाए, वही चेन्नई सुपरकिंग्स के कॉन्वे ने अकेले ही 12 चौके जड़ डाले।
मैच में बिखेरा जडेजा ने अपना जलवा
पहले नौ ओवर में एक विकेट पर 70 रन बनाकर मजबूत शुरुआत करने वाली हैदराबाद की टीम चेन्नई के स्पिनरों के आगे सात विकेट पर 134 रन ही बना पायी। इस मैच में मैन ऑफ़ दा मैच रहे रविंद्र जडेजा ने विपक्षी टीम के तीन विकेट चटकाए। अभिषेक (34), हैरी ब्रूक (18) और राहुल त्रिपाठी (21) ही कुछ हाथ दिखा पाए। इस मैच में मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले महिश पथराना ने भी प्रभावित किया।
ये रहा स्कोरबोर्ड
सनराइज़र्स हैदराबाद : 20 ओवर में 134/7 (अभिषेक 34, हैरी ब्रूक 18, राहुल त्रिपाठी 21, मार्को यांसेन नाबाद 17, रविंद्र जडेजा 22/3, आकाश सिंह 17/1, महीश पथराना 22/1
चेन्नई सुपरकिंग्स : 18.4 ओवर में 138/3 (डेवोन कॉन्वे नाबाद 77, ऋतुराज गायकवाड़ 35, मोईन अली नाबाद छह, मयंक मारकंडे 23/2 )
IPL का फाइनल मुकाबला होगा अहमदाबाद में
IPL का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जायेगा। पहला क्वालीफ़ायर व् एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में होगा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने प्लेऑफ मैचों के स्थानों और तारीखों की घोषणा कर दी। दुनिया की सबसे बड़ी T-20 लीग के दूसरे क्वालीफ़ायर व् फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमश 26 व् 28 मई को करेगा। चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफ़ायर व् एलिमिनेटर मुकाबला क्रमश 23 और 24 मई को खेला जायेगा।