बीडीओ चायल की अध्यक्षता में ग्राम पहाड़पुर सुधवर में हुआ चौपाल का आयोजन

0
56

कौशाम्बी: कौशाम्बी विकास खंड चायल के ग्राम पहाड़पुर सुधवर, पंचायत भवन में गांव की समस्या, गांव में समाधान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में ग्राम चौपाल (Chaupal) लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी थे। विजय शंकर तिवारी ने पहुंचकर ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया। उसके बाद ग्राम प्रधान पति भारत लाल ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वगत किया। ग्राम चौपाल में ग्रामीण महिलाओ और पुरुषों की भीड़ उमड़ी। उन्होंने तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।

ग्राम चौपाल में विभिन्न विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। विजय कुशवाहा कृषि विभाग, सुरेंद्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी, स्वास्थ विभाग ने ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं के विषय में जनकारी दी।

ग्राम चौपाल (Chaupal) में पहुंचे ग्रामीण महिलाओ और पुरुषों ने अपनी अपनी समस्या जैसे विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, नए राशन कार्ड के आवेदन, पीएम किसान सम्मान निधि और बच्चों के डीबीटी जैसी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उनकी समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया।