हल्दीघाटी एक्सप्रेस के समय सारिणी में हुआ बदलाव

रोहित मालवीय द्वारा बताया कि, यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

0
96

कोटा रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम-आगरा फोर्ट-रतलाम के बीच चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस का श्यामपुरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव दोनों दिशाओं में दिनांक 04 फरवरी,2023 से रहेगा।

रतलाम-आगरा फोर्ट, रतलाम के मध्य चलने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन रतलाम से गाड़ी संख्या 19817 प्रस्थान कर कोटा मंडल के श्यामपुरा स्टेशन पर आगमन समय शाम 04:13 बजे एवं प्रस्थान 04:15 बजे और आगरा फोर्ट से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19818 का श्यामपुरा स्टेशन पर आगमन समय सुबह 07:38 बजे एवं प्रस्थान 07:40 बजे का होगा ।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि, यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है इससे श्यामपुरा स्टेशन के यात्रियों को राहत मिलेगी । इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है । यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ।