सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में हुआ बदलाव

सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए तरीके को मंजूरी दी है।

0
43

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी है। इसके साथ ही सीएनजी (CNG) और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

डोमेस्टिक गैस (Domestic Gas) की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार (8 अप्रैल ) से किया जाएगा। इस फैसले के लागू होने से देश में PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतें 6% से 9% तक कम हो जाएंगी।

जाने कौन से शहर में कितनी सस्ती होगी गैस की कीमत

  • दिल्ली में सीएनजी (CNG) 79.56 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 73.59 रुपए हो सकती है। वहीं पीएनजी (PNG) 53.59 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 47.59 रुपए हो सकती है।
  • मुंबई में सीएनजी (CNG) 87 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि सस्ती होकर 87 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी (PNG) 54 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 59 रुपए हो सकती है।
  • पुणे में अभी सीएनजी (CNG) की कीमत 92 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 87 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी (PNG) 57 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है।
  • बेंगलुरु में अभी सीएनजी (CNG) की कीमत 8905 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 83.5 रुपए हो सकती है, वहीं पीएनजी (PNG) 55.5 रुपए प्रति किलोग्राम है, जो कि घटकर 52 रुपए हो सकती है।

सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि, मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है।

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि, एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था। उन्होंने यह भी बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी।