चंदौली: एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को वसूली करने के मामले में किया निलंबित

0
16

यूपी के चंदौली (Chandauli) में दो पुलिस कर्मियों पर वसूली करने का आरोप लगा है। जब इस मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

चंदौली (Chandauli) जिले के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस के वसूली के कारण ट्रैक्टर से एक व्यक्ति की दाब के मौत होने के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम की पिटाई करने व यातायात बाधित करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले पीआरवी के दो पुलिसकर्मी हैंड हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सरोज तथा कांस्टेबल भानु प्रताप को निलम्बित करने तथा होमगार्ड हंसराज चौहान के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए निर्देश के साथ पुलिस कर्मियों से मारपीट करने तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वाले 5 ग्रामीणों को भी जेल भेजने की कार्यवाही की है। डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त प्रकरण के संज्ञान लेते हुए लापरवाह पीआरवी कर्मियों पर लगाये आरोपों के प्रारम्भिक जांच के दौरान 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया तथा पीआरवी चालक होमगार्ड के विरूद्ध कार्रवाई जिला कामांडेन्ट चन्दौली को पत्र प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here