शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चायल का दो दिवसीय कजलिया मेला

मेले का आनंद लेने के लिए दूर दराज से मेले में पहुंचे हजारों लोग

0
26

कौशाम्बी: चायल कस्बे (Chail) में सैकड़ों वर्षों से लगने वाला दो दिवसीय कजलिया मेला (Kajaliya fair) शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किया गया। इस मेले में दोनों दिन ग्रामीण क्षेत्र के महिला, पुरुष, वृद्ध, जवान व बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच चायल कस्बे (Chail) का काजलिया मेला (Kajaliya fair) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो इसलिए मेला की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस के जवान लगातार मोर्चा सम्हाले हुए थे। साथ ही असमाजिक तत्वों के ऊपर पैनी नजर भी बनाए हुए थे।

मेले में आए हुए मेलार्थियों को पुलिस के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का भरपूर एहसास दिलाया। मेलार्थीयों ने बिना किसी भय के मेले का आनंद उठाया और खरीददारी करने के बाद सकुशल अपने घर वापस चले गए। हर वर्ष रक्षा बंधन त्यौहार के दूसरे दिन चायल कस्बे में बड़े धूमधाम उत्साह पूर्वक कजलिया मेले (Kajaliya fair) का अयोजन होता है। बीते सैकड़ो वर्षों से कस्बे में इस मेले का आयोजन दो दिनों तक होता है। मेला देखने के लिए महिला, पुरुष व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ती है। दूर ग्रामीण क्षेत्र तक चायल का मेला बहुत ही प्रसिद्ध है। इसलिए काफी लोग मेले का आनंद लेने के लिए दूर दराज से आते हैं।

मेले में तरह – तरह की मनोरंजक चीजे उपलब्ध रही हैं। खाने-पीने की दुकानों सहित श्रृंगार सामग्री और बच्चों के खिलौने की मेले मे सैकड़ो दुकानें लगी रही, जहां काफी भीड़ देखी गई है। मेले में डांस कंपटीशन का भी आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रंग बिरंगी लाइट से मेले की खूबसूरती में चार चांद लग गया और लाइट की चका चौंध से रात कब बीत गई मेला घूमने आए लोगों को पता ही नही चला। मेले का हर कोना मनमोहक खिलौनों से खचा खच भरा हुआ था जिसको देखकर बच्चे मोहित हो रहे थे। बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया और सकुशल घर वापस चले गए।