Uttar Pradesh: बांदा जनपद (Banda) के विकास खंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर (Vikas Bharat Sankalp Yatra) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव क्षेत्र के तमाम लोगो ने सहभागिता दिखाई। इस दौरान 12 विभागों के विभिन्न स्टालों में कई प्रकार की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
इस मौके पर जानकारी दी गई कि भारत विकास संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं का प्रचार-प्रसार हेतु वाहन जिसमे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को इन सभी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है तथा उनसे कैसे लाभान्वित होना है आदि जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।
आपको यह भी अवगत करा दे कि भारत विकास संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) का बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी कमसिन के प्रतिनिधि के रूप में नोडल शिक्षक जग नायक प्रजापति व राजाराम चक्रवर्ती प्र० अ० बीरा ने किया।

इन सभी जानकारियों के साथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमे तमाम लोगो ने लाभ अर्जित किया तथा कई विशेष लाभान्वित जानकारियां प्राप्त की। वहीं कार्यकम के दौरान कई योजनाओं से लाभान्वित लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के समापन के बाद उपस्थित सभी लोगों की जलपान की व्यवस्था भी ग्राम प्रधान के द्वारा की गई थी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील साहू, सचिव अमित सिंह, रोजगार सेवक पीयूष सिंह सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।