Peepalrava: श्री रविदास जयंती (Saint Shiromani Shri Ravidas) पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पीपलरावा में रविदासिया धर्म के लोगों द्वारा आज संत शिरोमणि श्री रविदास जी (Saint Shiromani Shri Ravidas) की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम धर्मावलंबियों द्वारा भगवान रविदास जी की एक सुंदर सी मनोहारी झांकी सजाई गई। जुलूस अयोध्या बस्ती से रवाना होकर मीठी कुंडी, बुधवारिया बाजार, रपट सेरी से मालीपुरा, हवेली चौक, इतवारिया बाजार, श्रीराम मार्केट होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची।
नगर में जुलुस झांकी पर सर्व समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका पुष्प आहार पहनाकर पूजा अर्चना की गई। साथ ही ढोल नगाड़ा एवं डीजे की धुन पर महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा झांकी के सामने नृत्य किया गया। बस स्टैंड पर अखाड़े के द्वारा करतब दिखाए गए, पश्चात जुलूस मांगलिक भवन के लिए रवाना हुआ। वही पाटीदार समाज के द्वारा झांकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा नगर परिषद के सामने नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता शर्मा द्वारा झांकी की पूजा अर्चना कर उन्हें माला पहनाई गई।
मांगलिक भवन पर जुलूस एक सभा में परिवर्तित हो गया, जहां पर रविदासिया धर्म के समाज जनों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई भेरू सिंह अटरिया, हरेंद्र सिंह पिलवानी, पद्मश्री प्राप्त भजन गायक कलाकार श्री कालूराम जी बामनिया, नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता शर्मा व मंचासीन सभी वरिष्ठ जनों का पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला बाई भेरू सिंह अटारिया एवं अध्यक्षता भजन गायक कलाकार पद्मश्री प्राप्त श्री कालूराम जी बामणिया ने की विशेष अतिथि के रूप में हरेंद्र सिंह पिलवानी, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदन सिंह धाकड़ शिव पाटीदार इत्यादि मंचासीन थे पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर महाप्रसादी ग्रहण की गई।