सीडीओ ने 9वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर की अधिकारीयों के साथ बैठक

1
3
Yoga Day

कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा उदयन सभागार में योग सप्ताह एवं 9वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) मनाये जाने के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अनीता सिंह ने बताया कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह एवं 21 जून को 9वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) मनाया जाना है, जिसकी थीम हर घर-ऑगन योग रखा गया है। योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकें। 15 जून को योग दिवस का शुभारम्भ किया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 को अपने-अपने क्षेत्र में एक स्थान चिन्हित कर 15 जून को प्रातः 07 बजे से योग कार्यक्रम का शुभारम्भ कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि 21 जून को जनपद के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में बृहद स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी समय से सुनिश्चित करने तथा आयुष कवच एप डाउनलोड कर योग की फोटो एवं विवरण अपलोड कराने के भी निर्देश दियें। इस अवसर पर डीएफओ आर0एस0 यादव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एस0एन0 यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments are closed.