CBSE : आज से शुरू होगी दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा

0
67

प्रयागराज (Prayagraj) में तकरीबन 120 स्कूलों के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं बुधवार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हो गईं। सीबीएसई के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन पड़ने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में तकरीबन 3.80 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

प्रयागराज जिले के लगभग 1.25 लाख छात्र एवं 80 हजार छात्राएं 10वीं में और 1.08 लाख छात्र और 68 हजार छात्राएं 12वीं में पंजीकृत हैं। CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए इन 48 जिलों के तकरीबन दो हजार स्कूल के बच्चों के लिए कुल 432 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। संगमनगरी में 25120 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दसवीं में 13197 व बारहवीं में 11923 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।