ओडिशा रेल हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीबीआई ने ओडिशा के बहानागा बाजार में ट्रेन दुर्घटना से संबंधित मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने रेल मंत्रालय की सिफारिश, ओडिशा सरकार की सहमति और डीओपीटी (भारत सरकार) के अगले आदेशों पर मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि, 2 जून 2023 को ओडिशा राज्य के बहनागा बाजार में कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना का मामला सामने आया था।
बता दे कि, ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच करने के लिए आज सीबीआई मौके पर पहुंची। दो जून को हुए बालासोर रेल हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले इस हादसे की जांच सीबीआई को दी गई है। जांच करने पहुंची सीबीआई अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आखिरकार तीन ट्रेनों के आपस में टकराव की वजह किसी तरह की साजिश थी या कि महज एक हादसा, जिसमें कि इतने बेगुनाहों की जान चली गई।
Comments are closed.