CBI ने सिसोदिया के खिलाफ एक और नया केस दर्ज किया

फीडबैक यूनिट के गठन और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर है।

0
91

दिल्ली शराब घोटाला केस के मामले में सजा काट रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। जहाँ इन दिनों आप नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर सजा काट रहे। अब सीबीआई ने उनके खिलाफ एक और नया केस दर्ज किया है। फीडबैक यूनिट (FBU) के गठन और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर है।

गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज हुआ

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। ये मामला फीडबैक यूनिट (Feedback Unit) के गठन से जुड़ा है। सीबीआई ने गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने प्राथमिक जांच नवंबर 2016 में ही जांच शुरू की थी। फरवरी 2016 में दिल्ली सरकार ने फीडबैक यूनिट (Feedback Unit) बनाई थी।

सीबीआई ने 2016 में FIR दर्ज करके अपनी जांच शुरू की थी

बता दें कि, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर जांच करने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट के गठन और उसमें की गईं अवैध नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ये मंजूरी दी गई है। सीबीआई ने नवंबर, 2016 में एफआईआर (FIR) दर्ज करके अपनी जांच शुरू की और पाया था कि फीडबैक यूनिट के गठन में भ्रष्टाचार किया गया। सीबीआई ने ये जांच तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी विजिलेंस दिल्ली सरकार केएस मीणा (KS Meena) की शिकायत पर शुरू की थी।

भ्रष्टाचार व कामकाज पर निगरानी के लिए FUB यूनिट का गठन हुआ था

बता दे कि, दिल्ली सरकार ने फरवरी, 2016 में दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के भ्रष्टाचार और कामकाज पर निगरानी के लिए फीडबैक यूनिट का गठन किया था। इसके गठन के लिए दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में 29 सितंबर 2015 को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद तत्कालीन सेक्रेटरी विजिलेंस ने 28 अक्टूबर 2015 को दिल्ली के सीएम को फीडबैक यूनिट गठन का प्रपोजल दिया जिसे मंजूर किया गया था।