थाना मंझनपुर के पश्चिम अंबावा में धर्मांतरण पर मुकदमा दर्ज

2
3

कौशांबी: थाना मंझनपुर (Thana Manjhanpur) के पश्चिम अंबावा में राज कुमार सरोज पुत्र बैजनाथ उर्फ टिकई, भोले भाले अनुसूचित जाति के लोगों को बीमारी और रोग ठीक करने के बहाने लालच व प्रलोभन और चमत्कार का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

मंझनपुर थाना (Thana Manjhanpur) क्षेत्र के पश्चिम अंबावा के देवनारायण पुत्र राम आधार मंझनपुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। गांव के चौकीदार ने बताया कि रविवार के दिन समय लगभग 4:00 बजे गांव के भोले भाले अनुसूचित जाति के लोगों को बीमारी और रोग ठीक करने के बहाने लालच व प्रलोभन और चमत्कार का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है और पैसे की कमाई की जा रही है। इसकी भनक गांव में चारों तरफ हवा की तरह फ़ैल गयी तो गांव के चौकीदार ने मंझनपुर थाने में राज कुमार सरोज पुत्र बैजनाथ उर्फ टिकई के विरुद्ध लिखित तहरीर दी। लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। यह कार्रवाई हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला की शिकायत पर हुई।

Comments are closed.