दलित बालिकाओं को पीटने वाले दबंगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

खबर लिखने तक नही हुई दबंगो की गिरफ्तारी

0
75

कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा ग्राम पंचायत में, दलित (Dalit) छोटेलाल की जमीन पर गांव के दबंग सत्यनारायण तिवारी और उनके परिजन जबरिया निर्माण कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलने पर दलित (Dalit) छोटेलाल की पत्नी शकुंतला देवी अपने दो बेटियों कविता और मनीता के साथ निर्माणाधीन स्थल पर पहुंची। और दबंगों को अपनी जमीन पर निर्माण करने से मना किया। जिससे आक्रोशित दबंग सत्यनारायण तिवारी के बेटे सुरजीत तिवारी, धनंजय तिवारी और उनका चचेरा भाई बृजेश तिवारी ने लाठी-डंडे से दलित Dalit) बालिका कविता, मनीता और शकुंतला पर हमला बोल दिया। दौड़ा-दौड़ा कर दलित बालिकाओं को पीटा गया। आरोप है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं दलित बालिकाओं के रिश्तेदारों की अपाचे बाइक और पैसा भी छीन लिया गया। दलित बालिकाओं पर हमला करने के बाद दबंगों ने फोन से सूचना देकर 2 दर्जन से अधिक अपने रिश्तेदार, सहयोगी को मौके पर बुला लिया। बताया जाता है कि मौके पर पहुंचे 2 दर्जन से अधिक हमलावर चाकू लाठी-डंडे से लैस थे। और पीड़ित पर फिर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर मदद मांगी। मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची। जिस पर दबंग गाली-गलौज करते हुए भाग निकले।

दलित की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों ने निर्माण नहीं रोका। दिनदहाड़े दलित बालिकाओं पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामले को अधिकारियों ने संज्ञान लिया और दलित छोटेलाल की तहरीर पर पुलिस ने दबंग सुरजीत तिवारी, धनंजय तिवारी और बृजेश तिवारी के नाम एससी एसटी सहित बिभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक दलित बालिकाओं पर हमला करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है।