Uttar Pradesh: प्रयागराज जिले के करछना क्षेत्र में DSA पुल पर गुरुवार रात एक कार अचानक से देखता ही देखता आग का गोला बन गयी। यहाँ हादसा उस वक़्त हुआ जब वाहन चालक कार के अंदर मौजूद था। लेकिन कार चालक की सूझबूझ से वह बच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त पुल पर आवाजाही काम थी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
कैसे लगी चलती कार में आग
आग लगने पर वाहन चालक अचानक से घबरा गया। लेकिन समझदारी दिखता हुआ चालक ने अपनी सूझबूझ से कार में से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने से यातायात कुछ समय के लिये बाधित रहा। लेकिन बाद में हालात सामान्य हो गये।