गणतंत्र दिवस की तैयारियाँ काफी जोरो-शोरो से चल रही है। वहीं, देश के कई नागरिक इस अवसर पर ज़रूरतमंदो की मदद करने में भी जुटे हुए है। जहाँ क्षेत्र में तन, मन, धन से हर कार्यो में अग्रणी रहने वाली योगी युवा वाहिनी (Yogi Yuva Vahini) राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण सोमानी मानवता की सेवा को पुण्य का कार्य समझती है।
जहाँ शीत लहर ठंडी हवा के कारण ठिठूरती ठंड को देखते हुए इस 10वें वर्ष में भी सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक “लगाओ फोन, कम्बल पहुंचेगा द्वार” के अंतगर्त नगर में गर्म ऊंनी कम्बल वितरित करने का सिलसिला आजतक जारी है। इस कार्य को ये काफी सालो से कर रहे है। 45वें दिवस तक गर्म ऊंनी कम्बल 630 से अधिक वितरित कर दिए गए।
आज 46वा दिवस पर भी नगर में बढती ठंड के दौरान मोटर साईकलो पर आने जाने राहगीरो साथ ही बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, खोर दरवाजा, रामपुरा दरवाजा, बावल दरवाजा, अठाना दरवाजा, नीमच दरवाजा एवं गली मौहल़्ले, बाजारो सहित साथ ही रात के समय में सोते हुए दिखने वाले निर्धन जरूरतमंद महिला पुरूष, बच्चो को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु निःशुल्क गर्म ऊंनी कम्बल वितरित हो रहा है। अगर आपको कोई ऐसे ज़रूरतमंद लोग नज़र आये तो आप इस मोबाईल नंबर +919589382995 पर फोन लगाकर उनकी सहायता कर सकते है। जहाँ ये संस्था अपनी सुविधा अनुसार जरूरतमंद तक कम्बल पहुँचाती है।