Uttar Pradesh: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Cabinet Minister Anil Rajbhar) ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार बयानबाजी को लेकर कहा कि यह स्वामी प्रसाद मौर्य के विचार नही है। स्वामी प्रसाद मौर्य के कंधे पर बंदूक रखकर समाजवादी पार्टी गोली चला रही है। सनातन के खिलाफ व हिन्दू के खिलाफ या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले जितने भी बयान स्वामी प्रसाद मौर्य के आते है, वो समाजवादी पार्टी के है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के है। बहुत ही योजनबद्ध तरीके से समाजवादी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य से इस तरह के बयान दिला रही है। अगर ऐसा नही है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया को आगे आना चाहिए और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्हें सीना ठोककर बताना चाहिए कि इन बयानों के पीछे हमारे पार्टी के नेता है और अधिकृत रूप से बयान दे रहे है। अगर वह अधिकृत रूप से बयान नही दे रहे है तो अखिलेश यादव उनके खिलाफ कार्यवाही करें।
वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Cabinet Minister Anil Rajbhar) ने कहा कि इज़राइल ने पूरे देश से तकरीबन 1 लाख कुशल कामगारों की डिमांड की है। उत्तर प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार हम भी तैयारी कर रहे है। इज़राइल की सरकार ने एक मानक भेजा है। उसी मानक के तहत हमारे इच्छुक कुशल कामगारो को वहां भेजा जायेगा। 10 से 12 हज़ार कुशल कामगारों को भेजने का लक्ष्य हमने अभी निर्धारित किया है और 16 हज़ार को लिस्ट किया है। हमारे भी विधानसभा से कुशल कामगार जाना चाहे, बनारस या पूरे पूर्वांचल, पूरे प्रदेश से जीतना कुशल कामगार जाना चाहेंगे हम उन्हें भेजेंगे। फिलहाल इज़राइल सरकार ने देश के अंदर दो सेंटर एक दिल्ली में और एक चेन्नई में स्थापित किया है। अनिल राजभर (Cabinet Minister Anil Rajbhar) ने आगे बताया मैं प्रयास कर रहा हूँ कि दो चार दिन में जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश में भी एक सेंटर स्थापित हो जाए।