Pipalrawan: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार शासकीय कन्या हाईस्कूल (Government Girls High School) को हटाकर उसके स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर को बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया जाता है कि कन्या हाईस्कूल (Government Girls High School) में आवश्यक परीक्षा कक्ष, संसाधन तथा सीसीटीवी नहीं होने की स्थिति शिशु मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रशासन इस बार बोर्ड परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों का भी उपयोग करेगा।
गौरतलब है कि माशिमं द्वारा वार्षिक बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल घोषित कर दिया गया है। कक्षा 10 वी की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से तथा कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। प्रतिवर्ष इन परीक्षाओं के लिए नगर में शासकीय उमावि घिचलाय रोड़ तथा गट्टा ग्राउंड स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल (Government Girls High School) को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, किंतु इस बार जो प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं उसमें शासकीय कन्या हाईस्कूल को हटाकर उसके स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सरस्वती शिशु मंदिर परीक्षा केंद्र में शासकीय उमावि, शासकीय हाईस्कूल घिचलाय, शासकीय हाईस्कूल पटाड़िया नजदीक व शासकीय हाईस्कूल खुंटखेड़ा के दर्ज विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं शासकीय उमावि घिचलाय रोड़ परीक्षा केंद्र पर शासकीय कन्या हाईस्कूल, संस्कार कांवेंट स्कूल, आदर्श स्कूल, एसजीएम, ऐमिनेंस स्कूल के दर्ज विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। विद्यार्थी सुबह शाम पढ़ाई करने में व्यस्त हैं। वहीं प्रशासन परीक्षा आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।