अक्सर कार में सफर करते समय कुछ चीजों की जरूरत महसूस होती है। जिनके कारण सफर करने में आसानी हो जाती है। ऐसे कुछ Gadgets को आप आसानी से Online बाजार से खरीद सकते हैं। कम कीमत वाले इन चार गैजेट्स को अगर Car में रखा जाए तो सफर करने में काफी आसानी हो जाती है। हम इस खबर में आपको ऐसे ही चार गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं। यह गैजेट्स कौन से हैं। आइए जानते हैं।
Car Charger
अगर कार में सफर करते हुए आपके मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाए तो फिर कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं। कई बार ऐसा होने पर मैप देखना हो, किसी को फोन करना हो। जैसी कुछ चीजों के लिए फोन में बैटरी का होना काफी जरूरी होता है। इसलिए ऑनलाइन बाजार से कम कीमत में कार के लिए चार्जर को खरीदा जा सकता है।
Car Dashcam
कार में सुरक्षा के साथ ही कई और तरह की सुविधा के लिए डैशकैम का उपयोग अपनी कार में करना चाहिए। ऑनलाइन बाजार में यह गैजेट काफी आसानी से मिल जाता है और उतनी ही आसानी से इसे गाड़ी में लगाया भी जा सकता है। सफर के दौरान डैशकैम में न सिर्फ आस पास की गतिविधि को रिकॉर्ड किया जा सकता है। बल्कि हादसा होने पर अपनी सुरक्षा के लिए सबूत के तौर पर वीडियो को भी दिया जा सकता है।
Tire Inflator
अक्सर लोग कार चलाते हुए टायर की देखभाल करना भूल जाते हैं। ऐसे में कार के टायर में कम हवा होने पर भी कार को चलाया जाता है, जिससे टायर की उम्र कम हो जाती है। वहीं कई बार टायर पंचर हो जाए या हवा काफी कम हो जाए तो फिर कार चलाने में परेशानी भी होती है और कई बार फंसने का खतरा भी हो जाता है। ऐसे में ऑनलाइन बाजार में टायर इनफ्लेटर को खरीदकर कार में रखने से यह जरूरत के समय मदद कर सकता है।
Vaccum Cleaner
अपनी कार को साफ रखने के लिए बार बार सर्विस सेंटर पर जाकर कार को साफ करने की जगह अगर घर पर एक वैक्यूम क्लीनर को रख लिया जाए तो फिर कार को कभी भी साफ किया जा सकता है। ऑनलाइन बाजार में कई तरह के पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर मिलते हैं, जिनको कार में भी रखा जा सकता है और कभी भी कार को साफ किया जा सकता है।