हरदोई की नगर पंचायत कुरसठ मे तालाब की जमीन पर बने 39 मकानों पर चला बुलडोजर

0
35
Nagar Panchayat Kursath

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई की नगर पंचायत कुरसठ (Nagar Panchayat Kursath) मे तालाब की जमीन पर बने 39 मकानों पर चला बाबा का बुलडोजर। यह कार्यवाही उच्च न्यायालय के आदेश पर की गयी।

दरअसल हरदोई की नगर पंचायत कुरसठ (Nagar Panchayat Kursath) में तालाब की जमीन पर कुछ लोग पक्के मकानों व झोपड़ी डालकर रह रहे है। जिनसे बार बार अतिक्रमण हटाने को कहा जा रहा था लेकिन किसी ने प्रशासन की एक भी नहीं सुनी। कुरसठ के अशोक नगर निवासी कमलेश कुमार ने वर्ष 2020 में नगर पंचायत के तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

अब उच्च न्यायालय के आदेश पर बिलग्राम तहसील प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण ढहाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व प्रशासन को छिटपुट विरोध का सामना भी करना पड़ा किन्तु अधिकारियों ने लोगो को समझा-बुझाकर अतिक्रमण हटा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।