यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahar) में दो बाइक आमने-सामने जोरदार टकरा गई। इस हादसे में दोनों बाइकों की तरफ से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों बाइको पर सवार थे चार लोग
बुलंदशहर (Bulandshahar) जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में अनूपशहर अलीगढ़ मार्ग पर दो बाइको की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमे बाइक चालक दोनो युवकों की मौक पर ही मौत हो गई । एक मृतक युवक की पत्नी व भांजा भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
दो लोगों की मौत से परिवार में छाया मातम
दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत के मामले में बताया गया कि हादसे में फईमुद्दीन (24) पुत्र फजरूद्दीन निवासी गांव लच्छमपुर थाना अनूपशहर तथा विशाल(28) पुत्र निरंजन निवासी गांव सैदगढी थाना अहमदगढ़ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल फईमुददीन की पत्नी नेहा व 8 वर्षीय भांजा अदनान को अस्पताल में भर्ती कराया । अनूपशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है । मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि फईमुददीन अपने भांजा को बाइक से पत्नी के साथ उसके घर अहमदगढ़ छोड़ने जा रहा था । तभी सामने से अलीगढ़ मार्ग की ओर से बाइक से आ रहा विशाल की बाइक की भिड़ंत हो गई । घटना के बाद पास में ही मौजूद गांव लच्छमपुर के सैकड़ों लाेग माैके पर एकत्र हो गए । घटना की जानकारी मिलने पर दोनो मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।