बुलंदशहर: पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा तीन चोर गिरफ्तार

0
38

यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahar) में पुलिस ने चोरी की घटना को खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे। पकड़े गए सभी चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कारवाई की।

चाचा के घर पर भतीजे ने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी

बुलंदशहर (Bulandshahar) जिले के गुलावठी पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व स्पेयर पार्ट्स व्यापारी के घर में हुई लाखो की चोरी की वारदात का खुलासा किया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि चाचा के घर में भतीजे ने साथी चोरों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिलाया। पुलिस ने भतीजे सहित 3 चोरों को गिरफ्तार कर लाखो के आभूषण आदि बरामद किए है। सिकंदराबाद के सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मोहल्ला राम नगर निवासी स्पेयर पार्ट्स व्यापारी परिवार सहित बालाजी गया हुआ था, 6 मई की रात को मकान में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर नगदी, मोबाइल फोन आभूषण आदि चोरी कर फरार हो गए थे। चोरी के खुलासे के लिए दो टीमे लगाई गई थी। सीसीटीवी कैमरे और सर्विसलांस की मदद से पुलिस चोरो तक पहुंची, और उनसे चोरी का माल भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों में आदिल पुत्र सारून निवासी ग्राम भमरा, अफसर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम भमरा व स्पेयर पार्ट्स व्यापारी के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन सहित लाखो रुपए के आभूषण, एक चाकू, एक तमंचा व एक चोरी की मोटर साईकिल आदि बरामद की है। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित स्पेयर पार्ट्स व्यापारी के साथ आरोपी भतीजा लगातार थाने में आ रहा था, पीड़ित और पुलिस की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए था, ब्लाइंड केस को खोलना पुलिस के लिए चुनौती भरा था, लेकिन वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग कर पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है।