मध्यप्रदेश के देवास में बहुजन समाज पार्टी यूनिट के तत्वावधान में संविधान बचाओ एवं आरक्षण के समर्थन में अन्याय-अत्याचार क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर विशाल जन आक्रोश रैली एवं जनसभा का आयोजन होने जा रहा है। जिला प्रभारी दरियाव सिंह मालवीय ने बताया कि 17 मार्च, रविवार को जवाहर चौक दोपहर 11 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाली रैली एवं जनसभा के मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा एवं मुख्य प्रदेश प्रभारी इंजी. रामजी गौतम, विशिष्ट अतिथि प्रदेशाध्यक्ष इंजी. रमाकांत पिप्पल, विशेष अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं इंदौर-भोपाल जोन प्रभारी डीपी चौधरी, इंदौर-भोपाल जोन प्रभारी जियालाल अहिरवार, डॉ. सीएल बंशकार होंगे।
वही इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पवार करेंगे। बसपा शहर अध्यक्ष राजकुमार सोनगरा, जिलाध्यक्ष राजेश राजोरिया, जिला महासचिव संजय सांगते, जिला सचिव बाबूलाल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल शिंदे, पंकज मथाउदिया, दिलीप कुमार सिन्हा, संतोश बाघेला, मुकेश रावत, जीपी डोंगरे, एड. मिर्जा मसूद, मदनलाल सोलंकी, जिला प्रभारी डीके सरसवाल, मजित खां टेलर, मांगीलाल सिरसोद, डॉ. बालाराम चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने होने वाली जन आक्रोश रैली एवं जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।