यूपी के बलिया लोकसभा 72 सीट को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज होती जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है। वैसे-वैसे नेताओ का दलबदल का सिलसिला जारी है। जहाँ एक तरफ बीजेपी से पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे नीरज शेखर की प्रतिष्ठा दाव पर है। तो वही दूसरी तरफ सपा से सनातन पांडेय मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है। इस दौरान बलिया में बसपा सुप्रीमों मायावती को एक बड़ा झटका लगा है।
बलिया के वर्तमान जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय और पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिसरण समेत 13 लोगों ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं बलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व सांसद बीर पाल सिंह यादव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी तथा पूर्व मंत्री श्रीमती सदाब फातिमा के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने बसपा छोड़कर आये सभी नेताओं को शामिल कराकर सपा पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी।
बसपा के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिसरण, उपेंद्र पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष, खालिद कबीर रमाकांत भारती चंदरशेखर पासवान, दिलीप सिंह, अमरेश राय अभिषेक सिंह,सहित दर्जनों बसपा नेताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि संबिधान बचाने की इस लड़ाई में सभी वर्ग का साथ मिल रहा हैं करवा बढ़ रहा हैं जो एक जून आते आते पूरे जनपद को समाजवादी बना देगा। इस अवसर पर बीरबल राम सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” चंदन यादव, पल्लू जयसवाल, दशरथ यादव, देवीदत्त यादव, सामु ठाकुर सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे।