Uttar Pradesh: रामपुर रियासत के अंतिम नवाब रजा अली खान के बड़े पोते नवाब मोहम्मद अली खान उर्फ मुराद मियां (Nawab Murad Mian) के द्वारा राजनीति में पदार्पण की इच्छा जाहिर करने के बाद बसपा (BSP) ने उनको लेकर अपने सियासी दरवाजे खोल दिए हैं। 9 न्यूज़ की खबर का असर इस प्रकार हुआ है कि बसपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने उन्हें लोकसभा के मद्दे नजर पार्टी में आने का न्योता तक दे डाला है।
रामपुर रियासत के अंतिम नवाब रजा अली खान के बड़े बेटे नवाब मुर्तजा अली खान रामपुर और स्वार विधानसभा क्षेत्र से कई मर्तबा विधायक रह चुके थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार का सियासत से कोई लेने देना नहीं रहा था। जबकि नवाब मुर्तजा अली खान के छोटे भाई नवाब जुल्फिकार अली खान पांच बार सांसद रहे। बावजूद इसके उनके स्वर्गवास के बाद उनकी सियासी जमीन को उनकी पत्नी पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, बेटे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां और पोते हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने अब तक संभाले रखा है।

कई दशकों के बाद चंद रोज पहले मीडिया से मुखातिब होकर रामपुर दौरे पर आए। नवाब मुर्तजा अली खान उर्फ मुराद मियां ने राजनीति में आने के संकेत देकर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी और जिसका नतीजा यह हुआ कि अब बसपा (BSP) ने उनको अपने परिवार में शामिल होने का न्योता दिया है। बाकायदा पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह सागर ने नवाब मुराद मियां को आगामी लोकसभा का बेहतर प्रत्याशी मानते हुए सूत्रों के माध्यम से बात की है। वहीं उन्होंने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर नवाब मुराद मियां को एक बेहतर शख्सियत भी बताया है।