राजस्थान: BSF के जवानों ने एक मई को मुनाबाओ से लगभग 10 किलोमीटर दूर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 13 बटालियन BSF के गश्ती दल ने 2 पाक घुसपैठियों को मार गिराया और उनके कब्जे से संदिग्ध वस्तु के तीन पैकेट बरामद किए। एक मई की रात में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी।
ऑपरेशनल पार्टी ने घुसपैठियों को चुनौती दी लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और तारबंदी के सपीप पहुंच गए। उन्हें तारबंदी पार करने से रोकने के लिए और आत्मरक्षा में BSF की पार्टी ने घुसपैठियों की तरफ गोलिया चलायी। जहाँ कुछ समय पश्चात बीएसएफ द्वारा किए गए इलाके की तलाशी में 02 पाक घुसपैठियों के शव और संदिग्ध हेरोइन के 03 पैकेट बरामद हुए।
जानकारी के मुताबिक, घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे थे। वहीं, जवानों के अधिकारियों को सूचना देने के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घुसैपठियों के शवों की तलाशी ली गई है और साथ-साथ जांच पड़ताल की जा रही है।
बता दे कि, बीती रात को बीएसएफ के जवान हमेशा की तरह ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान आधी रात के बाद दो घुसपैठिए तारबंदी क्रॉस कर भारत सीमा में घुस गए। जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुकने पर गोली मार दी।