बीएस येदियुरप्पा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के खिलाफ बेंगलुरु की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।

0
4

पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत आरोपों का सामना कर रहे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के खिलाफ बेंगलुरु की एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। हालांकि, अब हाई कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा को राहत देते हुए इस वारंट पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि येदियुरप्पा अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था और अग्रिम जमानत के लिए विशेष अदालत में आवेदन किया था।

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा कोर्ट को दिए गए आश्वसन के मुताबिक 17 जून को येदियुरप्पा को CID के सामने जांच के लिये उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में हाई कोर्ट ने येदियुरप्पा की गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here