वर्ष 2023 के अंत में तेलंगाना विधानसभा (Telangana Assembly) के चुनाव होने हैं। इसके लिए भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrasekhar Rao) ने 119 में से 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस दौरान कई ऐसे उम्मीदवार भी थे जिनको टिकट नहीं दिया गया। इनमें से ही एक उम्मीदवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह टिकट न मिलने से दुखी हैं और वह रो रहे हैं।
दरअसल, भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) के नेता थतीकोंडा राजैया (Thatikonda Rajaiah) को पार्टी से बड़ी उम्मीद थी कि इस साल उन्हें टिकट दिया जाएगा। वह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्टेशन घनपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे। थतीकोंडा राजैया (Thatikonda Rajaiah) ने अपना नाम 115 लोगों की लंबी चौड़ी लिस्ट में खूब ढूंढा लेकिन उनका नाम उस लिस्ट में कहीं भी नहीं था। यह देख उनका दिल टूट गया। जिसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ एक मंदिर में पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों को साष्टांग प्रणाम किया और रोने लगे। उनके रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि थतीकोंडा राजैया (Thatikonda Rajaiah) जमीन पर हाथ जोड़कर लेटे हुए हैं और उनकी आंखों से आंसू गिर रहे हैं। थतीकोंडा राजैया (Thatikonda Rajaiah) को रोते देख उनके समर्थक भी काफी भावुक हो गए। थोड़ी देर बाद उनके समर्थकों ने उन्हें उठाया और सहारा दिया। जिसके बाद वह वहां से जाने लगते हैं। वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। बता दें कि बीआरएस ने आगामी चुनाव में कुल 119 में से 95-105 सीट जीतने का दावा किया है। अब देखने वाली बात है कि बीआरएस अपने नाराज नेताओं को कैसे संतुष्ट करती है।