यूपी के बलिया जिले में डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक समाजवादी पार्टी पर खुले मंच से जमकर हमला बोला और कहा एक तरफ लड़ाई राम मंदिर बनवाने वालो सहीदो के बीच है तो दूसरी तरफ राम सेवको पर गोली चलाने वालो के बीच है।
यही नही डिप्टी CM ने कहा समाजवादी पार्टी के नेता कभी भारत माता की जय नही बोलते यह लड़ाई एक तरफ भारत माता की जय बोलने वालों के बीच है तो दूसरी तरफ भारत माता को डायन कहने वालों के बीच है। दरअसल, यह बयान सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सुखपुरा इंटर कॉलेज में आयोजित सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से घोसित प्रत्यासी रविन्द्र कुशवाहा के नामांकन के दौरान आयोजित जनसभा में बोले।
वही दूसरी जनसभा को संबोधित करते दौरान डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक ने लालू यादव द्वारा मुस्लिमो को आरक्षण देने वाले बयान को दुखद। उन्होंने कहा यह बयान दुखद है लालू यादव तुस्टीकरण की राजनीति करते है।