पहलवानों के आरोपों पर WFI के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का नया बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि, अगर आरोप साबित हो गए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। उन्होंने कहा कि, पहलवान चाहते हैं मैं फांसी पर चढ़ जाऊं। गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो पुलिस में जाकर दें।
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा, “मैंने कहा कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ। अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह स्वयं फांसी पर लटक जाएंगे, किसी को कहना नहीं पड़ेगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। चार महीने हो गए, मुझे फांसी चाहते हैं, सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझपर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से मुझे को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास कोई सबूत है तो जाकर पुलिस को दे दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे स्वीकार है।”
इस मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि, ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है। दिल्ली पुलिस बहुत जल्द अपनी जांच पूरी करेगी। जांच में ये तय हो जाएगा कि अगले 15 दिन में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी या फिर एफआर यानी फाइनल रिपोर्ट देगी।