बृजभूषण शरण सिंह ने खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से की

डब्लूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने तैश में आकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को मंथरा बता दिया।

0
81

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे डब्लूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छा गए है। अपने संसदीय क्षेत्र के धनईगंज बंधे पर एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से अपनी तुलना कर डाली है। जिसे लेकर वो फिर से मीडिया में छा गए है।

डब्लूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने तैश में आकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को मंथरा बता दिया। उन्होंने कहा कि, “मंथरा ने राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेज दिया था, लेकिन यदि राम वन नहीं जाते तो वह कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर न खाते। हनुमान और सुग्रीव से मित्रता न होती और रावण जैसे महापापी का अंत कैसे होता।”

बृजभूषण शरण ने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि ईश्वर ने मेरे लिए अभी कुछ और कार्य निर्धारित कर रखा है। उन्होंने कहा कि, वह सब कुछ हो सकते हैं लेकिन जो आरोप लगा है वह नहीं हो सकते।” जहाँ वो अपने इस भाषण को लेकर पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए है।