रिश्वत कांड: Mahua Moitra केस पर आज एथिक्स कमेटी की बैठक

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने टीएमसी सांसद के खिलाफ एथिक्स कमेटी में शिकायत दर्ज कराई थी।

0
29

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी हैं। कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) से महंगे तोहफे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप महुआ मोइत्रा पर लगा है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने टीएमसी सांसद के खिलाफ एथिक्स कमेटी में शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं इस मामले पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मामले की जांच के बाद संसदीय एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। आज शाम 4 बजे महुआ मोइत्रा मामले पर एथिक्स कमेटी की बैठक होनी है। पहले यह बैठक 7 नवंबर को होने वाली थी, जिसकी तारीख आगे बढ़ाकर 9 नवंबर कर दी गई थी।

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के व्यवहार को अनैतिक मानते हुए उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की सिफ़ारिश की गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में कई और बिंदुओं पर भी फ़ोकस किया गया है। महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने सोशल मीडिया साइट X पर दावा किया है कि इस मामले की CBI जांच होगी। ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले की सुनवाई कर रही संसद की एथिक्स कमेटी अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट पर विचार कर उसे एडाप्ट कर सकती है।

वहीं कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) ने अपने हलफनामे में महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के संसदीय लॉगिन पर सवाल पोस्ट करने की बात स्वीकार की है। हालांकि कैश-फॉर-क्वेरी मुद्दे पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) ने महुआ को गिफ्ट देने का भी दावा किया है।

महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों को खारिज कर दिया लेकिन उन्होंने अपना संसदीय लॉगिन शेयर करने की बात स्वीकार की थी। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि इसके उपयोग को नियंत्रित करने वाले किसी भी नियम के बारे में सदस्यों को नहीं बताया गया था। अब इस मामले में आज एथिक्स कमेटी की बैठक होनी है। बैठक में महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफ़ारिश की जा सकती है।