संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले के मास्टरमाइंड ललित झा (Lalit Jha) को पुलिस ने आज यानि शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया। जहाँ पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने ललित झा को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ललित ने बृहस्पतिवार (14 दिसम्बर ) की देर रात कर्तव्य पथ पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया था।
पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट में बताया कि ललित झा (Lalit Jha) ने संसद में घुसपैठ मामले में अपनी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया। उसने बताया कि कैसे वह इस साजिश का मास्टरमाइंड था। किस तरह से साजिश रची गयी, इसकी विस्तार से जांच होगी।
वही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पंद्रह दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत से 7 दिन की रिमांड मिली। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले चार आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद और अमोल शिंदे को भी पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने 14 दिसम्बर यानि बृहस्पतिवार को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने इन चारों से पूछताछ के लिए भी 15 दिन की रिमांड मांगी थी।
बात करे मास्टरमाइंड ललित झा की तो वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जहाँ वो बतौर टीचर कोलकाता में नौकरी करता है। पुलिस का कहना है कि ललित झा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से प्रेरित है। ललित कोलकाता की एक एनजीओ में जनरल सेक्रेटरी हैं।
वही जब बुधवार (13 दिसम्बर) को प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में कलर्ड स्मोक छोड़ा, तो ललित झा (Lalit Jha) ने इसका वीडियो एनजीओ के संस्थापक और अपने सहयोगी नीलाक्ष को भेजा था। ललित झा (Lalit Jha) ने इस वीडियो को अधिक से अधिक साझा करने को भी कहा था। पुलिस ने नीलाक्ष से भी संपर्क किया
है।