मुंबई के बांद्रा स्थित Esco Club में बाउंसर ने मिलकर की ग्राहकों की पिटाई

बांद्रा स्थित एस्को क्लब में बीती रात 6 बाउंसर ने मिलकर ग्राहकों की पिटाई कर दी। जिसमे एक ग्राहक को लगी चोट।

0
44

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) स्थित एस्को क्लब (Esco Club) में बीती रात 6 बाउंसर ने मिलकर ग्राहकों की पिटाई कर दी। जहाँ पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में एक ग्राहक को ज्यादा चोट लगी है। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 6 बाउंसर और क्लब के मैनेजर समेत 7 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

सूत्रों ने बताया कि, 23 लोगों के ग्रुप ने उस क्लब में टेबल बुक किया था। उन लोगों के बगल में एक 10 लोगों का भी समूह बैठा हुआ था। इस दौरान एक ग्रुप ने शैंपेन खोला, तो उसका छींटा दूसरे ग्रुप पर जा गिरा। इसे लेकर दोनों ग्रुप में कहासुनी होने लगी। इनका झगड़ा करीब-करीब खत्म हो ही गया था कि तभी क्लब के बाउंसर की एंट्री हो गई।

वही एक अधिकारी ने बताया कि, उन बाउंसर्स ने मिलकर कई ग्राहकों के साथ मारपीट शुरू दी। जिसमें से एक ने लोहे की स्टिक से भी ग्राहकों की पिटाई की। फिर लिफ्ट में खड़े एक ग्राहक के कपड़े फाड़ दिए और उसे मुक्के से कई बार मारा।

मुंबई पुलिस के जोन-9 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि, यह घटना बीती रात करीब 1 बजे की है। जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, तब पुलिस की एक टीम क्लब में पहुंची और ग्राहकों के बयान के आधार पर क्लब के बाउंसर के खिलाफ IPC की धारा 143, 147, 148 और 324 के तहत मामला दर्ज कर लिया।