अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) के पास सारागढ़ी पार्किंग के निकट शनिवार देर रात धमाके की जांच अभी चल ही रही थी कि आज यानि सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक बार फिर वहीं धमाका हो गया। इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना सामने आयी है। डीजीपी गौरव यादव मौके पर पहुंचे हैं और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। डीजीपी ने कहा कि, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि, यह एक कम क्षमता वाला ब्लास्ट था। उन्होंने यह भी कहा, यह देसी बम प्रतीत होता है क्योंकि मौके पर कोई डेटोनेटर नहीं मिला है।
धमाके के वक्त वहां बहुत ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे और आवाजाही भी बहुत कम थी। वहीं दूसरे धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से कई सैंपल कब्जे में लिए गए हैं। घटनास्थल पर एक कार खड़ी थी, जिसके शीशे टूट गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेने के बाद उसकी जांच शुरू कर दी है। करीब 30 घंटे में दूसरे धमाके से लाेगों में दहशत फैल गई है। दूसरा धमाका भी वहीं हुआ जहां पहला ब्लास्ट हुआ था। इससे लोगों काफी ज्यादा डरे हुए है।
बता दे कि, इस पहले शनिवार देर रात श्री हरमंदिर साहिब (Sri Harmandir Sahib) के पास सारागढ़ी पार्किंग के निकट अचानक धमाका हो गया था। इस धमाके से सारागढ़ी पार्किंग के शीशे टूट गए थे और वहां बेंच पर सो रहे एक युवक समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे। रविवार को लोकल फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान वहां से 5-7 टुकड़े भी मिले, जिनकी जांच के लिए अधिकारियों ने मोहाली से फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है। डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने इस धमाके में तीन लोगों के जख्मी होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें जांच की जा रही है।