Board Exam: नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के उद्देश्य के लिए शासन प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।

0
42

कानपुर देहात: केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के उद्देश्य के लिए शासन प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। गुरुवार को बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के पहले दिन हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान नकल माफिया परीक्षा केंद्रों के आसपास दूर-दूर तक नजर नहीं आए।

वहीं नकल के सहारे परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी काफी मायूस दिखाई पड़े। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए प्रसिद्ध कस्बा शिवली स्थित श्री ताराचंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर एसके अग्रहरि द्वारा नकल विहीन परीक्षा करवाए जाने से हाई स्कूल के हिंदी के पेपर के लिए पंजीकृत किया।

कई विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में अनुपस्थित पाए गए

हाई स्कूल के कुल परीक्षार्थी 331 में से 310 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि, उनके यहाँ जोगी बाबा इंटर कॉलेज मवैया, श्री जागेश्वर इंटर कॉलेज शिवली, श्री कन्हैयालाल बाबूराम विद्यापीठ शिवली, श्रीमती फूल कुमारी बालिका इंटर कॉलेज शिवली, चंपत पुर जीआईसी प्राइवेट और रेगुलर विद्यालय के सेंटर आए हैं। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

बोर्ड परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है

बता दे कि, श्री तारा चंद्र इंटर कॉलेज अनुशासन एवं नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय सिद्धेश्वर पांडेय के कार्यकाल से प्रसिद्ध है। वही परंपरा पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय डॉ ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय के कार्यकाल में भी बरकरार रही है। इस बार की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) भी नकल विहीन संपन्न करवाई जा रही है। हर वर्ष बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के दौरान हालात यह होते हैं कि शुरुआत में तो नकल माफिया जोड़-तोड़ करने के लिए कॉलेज के आसपास मंडराते नजर आते हैं। लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही की गई व्यवस्था को देख कर वह भाग लेते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर एसके अग्रहरि , अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक हिमांशु पांडे सहायक अध्यापक आरपीएस इंटर कॉलेज रूरा , स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि लोग मौजूद रहे।