बाँदा में हुआ जल जीवन मिशन की एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

0
51

उत्तर प्रदेश: बाँदा जनपद (Banda district) के विकास खंड तिंदवारी के ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय – जन जागरुकता कार्यशाला का जे. पी. मेमोरियल ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 56 ग्राम पंचायतों से लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, BDC, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाअधिकारी M P SINGH, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम करन सिंह बच्चन जी एवं खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, AE जल निगम से गौरव दिवेदी, ए. डी. ओ. पंचायत प्रदीप राना ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप जला कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। अपर जिलाअधिकारी महोदय M P SINGH ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है। इसलिए कार्यशाला के पश्चात अपने- अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए।

कार्यशाला की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है। इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित जल स्वच्छता समिति की है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम करन सिंह ( बच्चन) ने आये हुये प्रधान एवम BDC को संबोधित करते हुये कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की हर घर नल से जल योजना को अपनी योजना समझ कर सहयोग करे, ताकि सभी लोगों को शुद्ध सुरक्षित पर्याप्त पानी मिल सके। जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की कार्यशाला में जल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर भी सम्बोधित किया।