Somalia की राजधानी के एक होटल में ब्लास्ट

इस विस्फोट की घटना की जिम्मेदारी सोमाली आतंकवादी समूह अल शबाब ने ली।

0
33

अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी के एक होटल में भीषण ब्लास्ट होने की खबर सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट की जिम्मेदारी एक आतंकवादी संगठन ने ली है। मिली जानकारी के अनुसार सोमालिया (Somalia) की राजधानी के एक होटल में गुरुवार रात को जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। इस विस्फोट की घटना की जिम्मेदारी सोमाली आतंकवादी समूह अल शबाब ने ली।

अल शबाब ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि उसके लड़ाके मोगादिशु में अत्यधिक सुरक्षा वाले राष्ट्रपति आवास के निकट स्थित एसवाईएल होटल में घुसने में सफल रहे। इस होटल को सरकारी अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है। यह जानकारी अभी नहीं दी गई है कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं।