BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 फरवरी यानी आज शनिवार से दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में शुरू होगा। इसमें पार्टी के देशभर से लगभग 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी भी जुटेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की राष्ट्रीय अधिवेशन बैठक में आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा।आपको बता दे पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में NDA के 400 सीटों के जीत के लक्ष्य के लिए देशभर से डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं। 17 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन के फर्स्ट हाफ में पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रह सकते हैं।
जेपी नड्डा करेंगे भाषण का उद्घाटन
आपको बता दे की ‘दोपहर 3 बजे के बाद से राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक शुरू होने वाली है । पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन भाषण करेंगे और PM मोदी समापन भाषण देंगे। बैठक में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे।जिसके लिए विस्तारकों की अलग से बैठक होगी। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में 2047 तक विकसित भारत’ के ब्लूप्रिंट को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसे सम्मेलन के दौरान एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव होंगे पेश

राष्ट्रीय अधिवेशन में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश किये जा सकते हैं। इस राजनीतिक प्रस्ताव में मोदी सरकार के 10 साल की बड़ी उपलब्धियां देखते हुए 2024 चुनाव में तीसरी जीत के लिए रोड मैप पेश किया जाएगा। और आर्थिक प्रस्ताव में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया जाएगा, जिसका ऐलान खुद प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं। आपको बता दे किसान आंदोलन को देखते हुए ये माना जा रहा है कि PM मोदी के किसानों के लिए अब तक किये कामों की चर्चा कर भविष्य में किसानों के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर भी प्रस्ताव ला सकते है।
राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव
BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर निर्माण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। BJP राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, जिसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा।आपको बता दे हाल ही में 3 राज्यों में पार्टी की जीत हुई है जिस पर भी राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव लाया जा सकता है। साथ ही पिछले साल संसद से पास हुए महिला आरक्षण बिल पर भी धन्यवाद प्रस्ताव आ सकता है। BJP महिला सशक्तिकरण के अपने नारे को लेकर और भी जोर-शोर से चुनाव में जाना चाहती है।राष्ट्रवाद का मुद्दा गरम रखने के लिए BJP अक्साई चीन और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जुड़ा कोई प्रस्ताव भी ला सकती है।
G-20 प्रस्ताव
2022 में आयोजित G-20 को लेकर भी पार्टी धन्यवाद प्रस्ताव ला सकती है। आपको बता दे यही वजह है कि इस बार का अधिवेशन भारत मंडपम में हो रहा है, जिसमें G-20 के सभी कार्यक्रम हुए थे। पार्टी अपने नेताओं के जरिए जनता तक मैसेज भिजवाना चाहती है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं मुहैया कराने में कितना आत्मनिर्भर बन चुका है।