बीजेपी ने ट्वीट के जरिए विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हॉलीवुड के मशहूर साइंस फिक्शन फिल्म 'टर्मिनेटर' (Terminator) से की है।

0
19

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से बने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक ट्वीट के जरिए विपक्षी गठबंधन पर तंज कसे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हॉलीवुड के मशहूर साइंस फिक्शन फिल्म ‘टर्मिनेटर’ (Terminator) से की है। भाजपा ने कहा, ‘टर्मिनेटर हमेशा जीतता है। 2024 में मोदी वापस आने वाले हैं।’

बीजेपी ने ट्विटर (अब X) पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘विपक्ष को यह लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराया जा सकता है, लेकिन विपक्ष सपने देख रहा है, तो सपने देखते रहें। टर्मिनेटर हमेशा जीतता है। 2024 में भी मोदी ही वापस आने वाले हैं।’

वही एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को दिखाते हुए मोदी को टर्मिनेटर बताया गया है। उनकी तरफ से यह दावा किया गया है, ‘2024 ! मैं वापस आऊंगा।’

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के 26 दलों ने गठबंधन किया है। इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा गया है। विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। वही दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है।