भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली (Danish Ali) के लिए अपशब्दों का उपयोग किया। चंद्रयान -3 पर बोलते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने बहुत आपत्तिजनक और अपशब्दों का प्रयोग किया।
दरअसल कुछ विपक्ष के सांसदों ने चंद्रयान-3 का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के देने पर सवाल उठाया था। रमेश बिधूडी कह रहे थे कि देश में जो एम्स और दूसरे संस्थान बने है वो देश के लोगों ने बनाए है तो फिर सब एक परिवार के नाम पर क्यों हैं। ऐसे ही चंद्रयान की सफलता का श्रेय मोदी जी को दिया जा रहा है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। दानिश अली बीच में टोका-टोकी कर रहे थे तो रमेश बिधूडी ने बहुत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।
भाजपा सांसद रमेश बिधूडी ने कहा, ‘ओए …, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है। इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।’ यह बात उन्होंने लोकसभा में इस्तेमाल किया। हालाँकि, बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को खेद जताना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर रमेश बिधूडी ने कुछ आपत्तिजनक कहा है तो उसको रिकॉर्ड से हटा दिया जाए और मैं खेद प्रकट करता हूं।